Skip to main content

Amrit Vela , Study Murli & Sakash

Amritvela Yog

Wake up around 4am in the morning and sit for intense remembrance of Shiv baba.

अमृतवेला श्रेष्ठ समय का लाभ उठाए। बाबा से योग लगाए सर्व प्राप्ति करने का यह समय है।  

Study Murli

Shiv baba's Murli is guidelines for us and the source of spiritual knowledge. Study murli 2 times.

रोज की मुरली हमारे लिए बाबा की श्रीमत है और योग का आधार है, तो मुरली रोज २ बार जरूर पढ़े।

  Sakaash

Being God's direct children, it is our prime duty to give vibrations of peace, purity, love and powers to the world.

नुमाशाम रोज हम विश्व की आत्माओ को शांति, प्रेम, शक्ति की सकाश दे।

Comments

Popular posts from this blog

Todays Hindi Murli

01-12-2024     प्रात:मुरली  ओम् शान्ति 18.01.2003 "बापदादा"    मधुबन ब्राह्मण जन्म की स्मृतियों द्वारा समर्थ बन सर्व को समर्थ बनाओ आज चारों ओर के सर्व स्नेही बच्चों के स्नेह के मीठे-मीठे याद के भिन्न-भिन्न बोल, स्नेह के मोती की मालायें बापदादा के पास अमृतवेले से भी पहले पहुंच गई। बच्चों का स्नेह बापदादा को भी स्नेह के सागर में समा लेता है। बापदादा ने देखा हर एक बच्चे में स्नेह की शक्ति अटूट है। यह स्नेह की शक्ति हर बच्चे को सहजयोगी बना रही है। स्नेह के आधार पर सर्व आकर्षणों से उपराम हो आगे से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा एक बच्चा भी नहीं देखा जिसको बापदादा द्वारा या विशेष आत्माओं द्वारा न्यारे और प्यारे स्नेह का अनुभव न हो। हर एक ब्राह्मण आत्मा का ब्राह्मण जीवन का आदिकाल स्नेह की शक्ति द्वारा ही हुआ है। ब्राह्मण जन्म की यह स्नेह की शक्ति वरदान बन आगे बढ़ा रही है। तो आज का दिन विशेष बाप और बच्चों के स्नेह का दिन है। हर एक ने अपने दिल में स्नेह के मोतियों की बहुत-बहुत मालायें बापदादा को पहनाई। और शक्तियां आज के दिन मर्ज हैं लेकिन स्नेह की शक्ति इम...